प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना का लाभ सीकर में भी....

सीकर 12 सितं :- ईदगाह रोड सालासर बस स्टेण्ड संजीवनी होम्योपैथिक के पास प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन हुआ l इस अवसर पर डॉ अमित माथुर ने कहा की इस परियोजना ने भारत के आम जनमानस के जीवन पर सीधा सकारात्मक प्रभाव डाला है l भारतीय जन औषधि परियोजना की उपलब्धियां काफी संतोषप्रद हैl केंद्र सरकार ने गरीबों और मध्यवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए सस्ती दवाइयां मुहैया कराने के लिए साल 2015 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की शुरुआत की थी... इस परियोजना के तहत जनता को सस्ती दरों पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, अब इस योजना का फायदा हमारे सीकर के लोग भी उठा सकेंगे l प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन सीकर सांसद स्वामी सुविधानंद सरस्वती ने किया l उन्होंने कहा कि इस योजना के चलते औषधि केंद्रों पर आम लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध होगीl इस अवसर पर सुभाष मील ने कहा कि औषधि केंद्र पर दवाई की कीमत आमतौर पर ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में 50 से 90% कम होंगी उन्होंने बताया कि यहां पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होगीl जेनेरिक दवाइयां उन दवाइयां को कहा जाता है जिनका कोई ब्रांड नाम नहीं होता है वह अपने सार्ट के नाम से बाजार में जानी जाती हैं... इस अवसर पर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती डॉ बी एल एल रणवा सुभाष मिल कायस्थ समाज अध्यक्ष राधामोहन माथुर प्रदीप माथुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे...

star light graphite